फिच की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीन उपभोक्ताओं को घरेलू स्तर पर अधिक खर्च करने और स्थानीय विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
ये नियम शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। नए नियमों के मुताबिक, ऑनलाइन खरीदे जाने वाले विदेशी खुदरा सामानों को निजी डाक सेवाओं की तरह नहीं लिया जाएगा, जिन पर कर दर अन्य आयातित सामानों की तुलना में कम है। विदेशी खरीदारी पर भी अन्य आयातित सामानों की तरह ही समान रूप से शुल्क लगेगा।
फिच का कहना है कि इन प्रतिबंधों से घरेलू स्टोर संचालकों और लग्जरी सामान खुदरा विक्रेताओं को सबसे अधिक लाभ होगा। चीन में सीमापार ई-वाणिज्य कारोबार फल-फूल रहा है।
वाणिज्य मंत्रालय ने 2016 में सीमापार ई-वाणिज्य कारोबार 6500 अरब युआन (1,000 अरब डॉलर) से अधिक होने का अनुमान लगाया है।