चीनी अरबपति चेन गुआंब्याओ ने अमेरिकी अखबारों ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में एक विज्ञापन प्रकाशित किया जिस में उन्होंने अमेरिका में रहनेवाले एक हज़ार गरीबों को न्यूयॉर्क के सैंट्रल पॉर्क में स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित परोपकारी रात की दावत में भाग लेने के लिए आमांत्रित किया।
अखबारों में छपे निमात्रण पत्र में जो चेन गुआंबियाओ के द्वारा ही लिखा गया था उन्होंने हर मेहमान को 300 $ का लिफ़ाफ़ा सौंपने का वादा किया। 250 नागरिकों ने अभी इस परोपकारी कार्यक्राम में भाग लेने की इच्छा जताई है। विशेषज्ञों की राय यह है कि कार्यक्राम के लिए चीनी अरबपति को 10 लाख डॉलर खर्च करने पड़ेंगे।
इस सप्ताह में चेन गुआंबियाओ अमेरिका वापस लौटेंगे जहाँ वे ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के एक खंड की खरीद के सवाल पर चर्चा करेंगे। अरबपति के अनुसार इस पन्ने पर परोपकार और पर्यावरण सुरक्षा के बारे में अंग्रेज़ी और चीनी भाषाओं में जीनकारी दी जाएगी।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_06_18/273683028/