सैंटियागो, 20 फरवरी (आईएएनएस)। चिली वर्ष 2016 में मुफ्त उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना शुरू करेगा। यह जानकारी चिली के शिक्षा मंत्री निकोलस इजेगिर ने दी।
निकोलस ने गुरुवार को बताया, “राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मुफ्त शिक्षा 2016 में शुरू हो जाएगी और हम यह वादा पूरा करने जा रहे हैं।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, निकोलस ने बताया, “हम इस साल कांग्रेस में उच्च शिक्षा के वित्तपोषण और नियमन के लिए एक विधेयक पेश करने वाले हैं।”
मंत्री ने कहा, “विधायी बहस के परिणामों के बावजूद मुफ्त उच्च शिक्षा 2016 में शुरू होगी।”
देश में शैक्षिक वर्ष 2015 शुरू होने के दो सप्ताह पहले गुरुवार को देश के 11,300 सरकारी और निजी स्कूलों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं।