सैंटियागो, 16 जून (आईएएनएस)। चिली फुटबाल टीम के कोच जॉर्ज सैम्पॉली ने कोपा अमेरिका में मेक्सिको के खिलाफ 3-3 से ड्रा रहे मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने इस मैच में कुछ गलतियां की लेकिन उन्हें विश्वास है कि जल्द ही इसे सुधार लिया जाएगा।
एस्टाडियो नेसियोनल में सोमवार को हुए इस मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में सैम्पॉली ने कहा, “कुछ मौकों पर गलतियां हुई और इसे हमें ठीक करना होगा।”
सैम्पॉली के अनुसार, “टीम ने अच्छी कोशिश दिखाई और वैसी परिस्थितियों से बाहर आने में कामयाब रही जो हमारे अनुकूल नहीं थी। चिली द्वारा किए गए दो और गोलों को अगर मान लिया जाता तो नतीजे अलग होते।”
सैम्पॉली ने टीम के स्ट्राइकर एडुआडरे वर्गास और एलेक्सिस सांचेज की भी तारीफ की। वर्गास ने चिली के लिए दूसरा गोल दागा।
कोपा अमेरिका के ग्रप-ए में शामिल चिली अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला शुक्रवार को बोलीविया के खिलाफ खेलेगा। बोलीविया के भी चिली के बराबर चार अंक हैं। बोलीविया ने अपना पहला मैच मेक्सिको के खिलाफ ड्रा खेला था जबकि दूसरे मैच में टीम इक्वाडोर को हराने में कामयाब रही।