Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » चार सीटों पर भाजपा की जीत, रतलाम में बढ़त, मुरैना-रीवा में कांग्रेस निकली आगे

चार सीटों पर भाजपा की जीत, रतलाम में बढ़त, मुरैना-रीवा में कांग्रेस निकली आगे

July 20, 2022 11:31 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on चार सीटों पर भाजपा की जीत, रतलाम में बढ़त, मुरैना-रीवा में कांग्रेस निकली आगे A+ / A-

भोपाल- मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण में पांच नगर निगम रतलाम, देवास, कटनी, रीवा और मुरैना में मतगणना आज सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे. आज 5 नगर निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद में मतगणना होगी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की 40 नगर पालिकाओं और 169 नगर परिषदों के लिए भी आज मतगणना हो रही है.

मतगणना में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर इवीएम से मतों की गणना की जाएगी. चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही आज से आचार संहिता खत्म हो जाएगी. इसके बाद नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के माध्यम से किया जाएगा.

आज ही नगरपालिका परिषद बैरसिया, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, रायसेन, बेगमगंज, मंडीदीप, आष्‍टा, सिरोंज, खरगोन, बड़वाह, सनावद, शिवपुरी, चंदेरी, चौरई, परासिया, बालाघाट, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, जावरा, शुजालपुर, आगर-मालवा, देवरी, बीना, नौगांव, महाराजपुर, हटा, टीकमगढ़, सीधी, मैहर, नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा, मुलताई, धनपुरी, अनूपपुर, पसान, भिंड, गोहद, और सबलगढ़ में मतगणना होगी.
इससे पहले रविवार को 11 निगमों की मतगणना में बीजेपी को 7 नगर निगमों उज्जैन, इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुराहनपुर, सागर और सतना में मेयर पद पर जीत मिली थी. तीन शहरों ग्वालियर, जबलपुर और छिंदवाड़ा में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार जीते थे तो वहीं सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की मेयर चुनी गईं.

चार सीटों पर भाजपा की जीत, रतलाम में बढ़त, मुरैना-रीवा में कांग्रेस निकली आगे Reviewed by on . भोपाल- मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण में पांच नगर निगम रतलाम, देवास, कटनी, रीवा और मुरैना में मतगणना आज सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी और परिणाम भोपाल- मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण में पांच नगर निगम रतलाम, देवास, कटनी, रीवा और मुरैना में मतगणना आज सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी और परिणाम Rating: 0
scroll to top