लुसाने, 16 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच रिक चार्ल्सवर्थ को शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा वर्ष 2014 का पुरुष टीम का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया। वहीं, मैक्स काल्डास ने महिला टीम (नीदरलैंड्स) के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार जीता।
आस्ट्रेलिया के पिछले साल जून में हेग में विश्व कप जीतने के एक दिन बाद चार्ल्सवर्थ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कोचिंग करियर को अलविदा कह दिया था। बीते साल आस्ट्रेलिया फाइनल में मेजबान नीदरलैंड्स को हराकर विश्व चैम्पियन बना।
चार्ल्स के 2009 में आस्ट्रेलियाई टीम के कोच बनने के बाद टीम जहां रैंकिंग में शीर्ष में पहुंचने में कामयाब रही वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में भी टीम ने स्वर्ण पदक जीता। साथ ही आस्ट्रेलिया एक ओलंपिक कांस्य और चार चैम्पियंस ट्रॉफी भी हासिल करने में कामयाब हुआ।
दूसरी ओर अर्जेटीना के पूर्व खिलाड़ी और कोच काल्डास का कोचिंग सफर भी 2012 से 2014 के बीच शानदार रहा। वह 2010 में नीदरलैंड्स की महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच बने।
उनके मार्गदर्शन में नीदरलैंड्स की महिला टीम ने 2012 का ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता और 2014 में विश्व चैम्पियन भी बनने में कामयाब रही।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।