ऋषिकेश । कल आज से प्रारम्भ होने वाली चारधाम यात्रा के चलते संयुक्त रोटेशन के अन्तर्गत दो वाहनों में करीब 52 तीर्थयात्री चारधाम के लिए रवाना हुए। इस साल की चारधाम यात्रा में रोटेशन से जुडे़ वाहनों की यह पहली खेप है।
ज्वाइंट रोटेशन के प्रभारी मदन कोठारी और टीजीएमओं से जुड़े विक्रम सिंह गुसाई ने बताया कि टीजीएमआंे कंपनी की बस 24 और यातायात की बस 28 सीटर है। इन्हे पूर्वाहन मंे संयुक्त यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति कार्यालय से विधिवत रवाना किया गया। गौरतलब है कि बीते वर्षा तक रोटेशन से धामांे के कपाटांे उदघाटन से एक या दो दिन पहले 10 से 12 वाहनांे की रवानगी हो जाती थी, मगर इस बार श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से एक दिन पहले महज दो वाहनों की बुकिंग ही मिल पाई है।