कंपनी ने हांगकांग शेयर बाजार में दी गई नियामकीय सूचना में कहा कि उसकी आय 4.9 प्रतिशत बढ़कर 340.7 अरब युआन रही है। इस दौरान कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या 3.4 प्रतिशत बढ़कर 81 करोड़ से अधिक हो गई। इसमें 19 करोड़ 4जी उपभोक्ता शामिल हैं। कंपनी हांगकांग शेयर बाजार में सूचीबद्ध है। कंपनी ने अंतरिम लाभांश प्रति शेयर 1.525 हांगकांग डॉलर (0.2 डॉलर) देने की घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि उसे प्रतिस्पर्धा के इस माहौल में कड़ी चुनौतियां मिल रही है। इसलिए कंपनी अपने 4जी कारोबार के विस्तार पर ध्यान देगी और प्रत्येक ग्राहक और कंपनियों को दी जाने वाली दैनिक सेवाओं में अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाना जारी रखेगी। चाइना मोबाइल का 4जी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इस समय कंपनी के 9,40,000 बेस स्टेशन हैं, जो लगभग देशभर के सभी शहरों में हैं।