तिरुवनंतपुरम, 4 फरवरी (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के पास स्टार फिल्म अभिनेता मोहनलाल को किया गया भुगतान वापस लेने का नैतिक अधिकार नहीं है।
मोहनलाल ने 31 जनवरी से शुरू हुए 35वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में अपने संगीत बैंड की प्रस्तुति निराशाजनक रहने के बाद इसके लिए मिली राशि वापस करने की पेशकश की थी।
चांडी ने कहा, “इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार ने मोहनलाल के साथ एक करार किया था। वह धनराशि वापस करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, इसके बावजूद केरल सरकार नैतिक आधार पर वह पैसा वापस नहीं ले सकती।”
मोहनलाल के नवगठित बैंड ‘लालीसोम’ की यह पहली सार्वजनिक प्रस्तुति थी और कार्यक्रम बुरी तरह फ्लॉप रहने के बाद मोहनलाल और केरल सरकार को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी।
सोशल साइटों पर चारों ओर से हो रहे हमलों के बाद मोहनलाल ने केरल के खेल मंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन को ईमेल के जरिए कार्यक्रम के लिए मिले 1.63 करोड़ रुपये लौटाने की पेशकश की थी। मोहनलाल ने यह भी कहा कि वह अपनी प्रस्तुति के लिए भी कोई शुल्क नहीं लेंगे।
मोहनलाल के करीबी सूत्रों से मिले संकेत के मुताबिक बुधवार की सुबह मोहनलाल ने स्पीड पोस्ट के जरिए 1.63 करोड़ रुपये का ड्राफ्ट राज्य सरकार को भेज दिया।
दूसरी ओर चांडी को भी मोहनलाल की घटिया प्रस्तुति का बचाव करने के लिए आलोचनाएं झेलनी पड़ीं।
चांडी ने कहा, “कार्यक्रम तय करने से पहले मैंने उनसे (मोहनलाल) से बात की थी और उन्होंने साफ कहा था कि उनके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय है। इसके बाद जो कुछ हुआ उसका हमें दुख है कि मोहनलाल जैसे ख्यातिलब्ध कलाकार को यह सब झेलना पड़ा। हम किसी भी सूरत में उनसे वह राशि वापस नहीं ले सकते।”