Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 चले अभियान एक जन आन्दोलन- हर बच्चें को स्कूल में भेजना नैतिक दायित्व- विधायक शांतिलाल बिलवाल | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » फीचर » चले अभियान एक जन आन्दोलन- हर बच्चें को स्कूल में भेजना नैतिक दायित्व- विधायक शांतिलाल बिलवाल

चले अभियान एक जन आन्दोलन- हर बच्चें को स्कूल में भेजना नैतिक दायित्व- विधायक शांतिलाल बिलवाल

                                        गडवाडा में मनाया गया प्रवेशोत्सव
DSC06189झाबुआ — प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने षिक्षा के स्तर को बढाने के लिये कई योजनायें लागू की है ।स्कूल चले अभिया
न भी इसी मे शामील होकर बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करके सभी आयु वर्ग के बच्चों को शत प्रतिशत स्कूलों में प्रवेश दिला कर उन्हे नियमित रूप से शिक्षा के माध्यम से आगे बढने की प्रेरणा देना है । स्कूल चले अभियान एक जन आन्दोलन है और इसके माध्यम से वह हर रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ सकें । मुख्यमंत्री की भी मंशा है कि प्रदेश में शिक्षा का प्रतिशत शत प्रतिशत हो और कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नही रहें । बच्चों को भी अपनी पढाई के प्रति समर्पण भावना से ध्यान देना होगा और पढाई मे उत्तरोत्तर उन्नति करके अपने पांवों पर खडा होगा होगा ।अपने परिवार, रिश्तेदारी या आसपास का हर बच्चा स्कूल में जाकर अध्ययन करे इसके लिये प्रेरणादाता के रूप् में भूमिका निभाना जरूरी है ।स्कूल चले हम अभियान एक जन आन्दोलन है और इसमें शासन- प्रशासन के साथ हम सबकी भी महती जिम्मेदारी है । उक्त बात गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने प्राथमिक विद्यालय गडवाडा में स्कूल चले अभियान के तहत तिलकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गा्रमीण भाजपा मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा ने की विशेष अतिथि के रूप में नाहरसिंह डामोर संरपंच उपस्थित थे । कार्यक्रम में मंडल भाजपा के मीडिया प्रभारी अमीत शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी भारतसिंह चैहान, रातीतलाई संकुल की प्राचार्या श्रीमती ज्योति पाठक सहित बडी संख्या में स्कूली बच्चे एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे । विधायक ने इस अवसर पर बच्चों को पुस्तकें वितरित की।
इस अवसर पर मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तथा विधायक ने स्कूली बच्चों के कपाल पर तिलक लगा कर तथा रक्षा सूत्र बांध कर उनका स्कूल प्रवेश का औपचारिक कार्यकं्रम सम्पन्न कराया । बीईओ भारतसिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण दिया तथा तांग पत्र प्रस्तुत किया । विधायक बिलवाल ने स्कूल की समस्याओं के निदान के लिये पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति भी दी । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मग ने किया तथा आभार प्रदर्शन शासकीय उमावि की प्राचार्या ज्योति पाठक ने व्यक्त किया ।

चले अभियान एक जन आन्दोलन- हर बच्चें को स्कूल में भेजना नैतिक दायित्व- विधायक शांतिलाल बिलवाल Reviewed by on .                                         गडवाडा में मनाया गया प्रवेशोत्सव झाबुआ --- प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने षिक्षा के स्तर को बढाने के लिये कई योजनायें ला                                         गडवाडा में मनाया गया प्रवेशोत्सव झाबुआ --- प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने षिक्षा के स्तर को बढाने के लिये कई योजनायें ला Rating:
scroll to top