Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

October 28, 2024 8:33 am by: Category: राज्य का पन्ना Leave a comment A+ / A-

रतलाम-मध्‍य प्रदेश में रेल हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। रविवार को इंदौर से रतलाम जा रही एक ट्रेन में आग लग गई। इसके कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई।पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने अपने एक बयान में कहा कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के सीपीआरओ ने बयान में कहा कि रविवार शाम 5:20 पर ट्रेन संख्‍या 09347 डॉ अम्बेडकर नगर-रतलाम डेमू ट्रेन में आग लग गई। यह आग रुनिजा और नौगांव के बीच में लगी।

घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। इसके बाद आग पर काबू पा‍ लिया गया। रेलवे ने बताया कि इंदौर से रतलाम जा रही डेमू ट्रेन के इंजन में यह आग लगी। उस वक्‍त ट्रेन रुनिचा से प्रीतम नगर के बीच में थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को घटनास्‍थल के लिए रवाना किया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने का रास्ता ही नहीं था। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और रेलवे के कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पाया गया।

चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान Reviewed by on . रतलाम-मध्‍य प्रदेश में रेल हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। रविवार को इंदौर से रतलाम जा रही एक ट्रेन में आग लग गई। इसके कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया रतलाम-मध्‍य प्रदेश में रेल हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। रविवार को इंदौर से रतलाम जा रही एक ट्रेन में आग लग गई। इसके कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top