(खुसुर-फुसुर)- भोपाल में स्थित भाजपा की पत्रिका चरैवेति लेखों की बजाय विवादों के लिए जाने जानी लगी है.इस पत्रिका के लेखों एवं छपाई की जहाँ गुणवत्ता में इजाफा हुआ है वहीँ विवादों की आंच से भी यह पत्रिका चमक रही है.दरअसल अन्दर के प्रबंधन एवं पत्रकारिता के सैनिकों के बीच हंगामा बरपा हुआ है. कार्यालय में हो रहे साज-सज्जा के कार्य में यहाँ के कर्ता-धर्ता यह भी भूल गए की उन्होंने प्रधान-सम्पादक जिनकी कद्र भाजपा के वरिष्ठ भी करते हैं की कुर्सी हटा दी गयी एवं उनके बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था करना वे भूल गए.प्रधान-सम्पादक जी रोज की तरह अपने तय समय पर कार्यालय आये एवं कुर्सी-मेज ना देख कर वहां मौजूद लोगों से पुछा की उनका स्थान कहाँ बनाया है लेकिन किसी को भी जानकारी ना होने से वे चुपचाप अपने निवास-कक्ष में चले गए.
अब जब प्रधान-सम्पादक जी की यह स्थिति है तो बाकी क्या घमासान हो रहा होगा वह समझना मुश्किल नहीं.चरैवेति पत्रिका की गुणवत्ता के साथ शुचिता एवं शान्ति की हम प्रार्थना करते हैं .सुना है जल्द ही वहां पूजा-पाठ का आयोजन भी होने वाला है ताकि शान्ति बनी रहे.