अबुधाबी, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। अरब सागर के मध्य बन रहा चक्रवाती तूफान चपाला का संयुक्त अरब अमीरात पर सीधा असर नहीं होगा।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान एवं भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएमएस) ने एक बयान में कहा है, “चपाला के कारण पूर्वोत्तर ईरान और पाकिस्तान तथा पूर्व कैस्पियन सागर के क्षेत्र में धरती और ऊपरी वातावरण पर एक उच्च दबाव क्षेत्र बनने के परिणामस्वरूप यूएई के दक्षिण में बादल छा सकते हैं।”
बयान में कहा गया है कि उपग्रह से प्राप्त चित्रों, मौसम विभाग के अनुमानों से पता चलता है कि यह उष्णकटिबंधीय तूफान ओमान और यमन के दक्षिणी तटों की ओर बढ़ रहा है और यह दो नवंबर को अदन की खाड़ी पहुंच सकता है।