ढाका, 4 मई (आईएएनएस)। भारत के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान फानी की वजह से बांग्लादेश में छह लोगों की मौत हो गई।
बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के अनुसार, आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री इनामुर रहमान ने कहा कि तूफान में 63 लोग घायल हो गए।
हालांकि एक स्थानीय टीवी चैनल एनटीवी ने बताया कि तूफान से सात लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने कहा, तूफान केंद्र ले जाए गए करीब 16 लाख लोगों को अपने घर वापस जाने के लिए कहा गया है।
बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक शमसुद्दीन अहमद ने कहा कि फानी कमजोर पड़ गया है।
अधिकारियों ने कहा कि जिस तरह की आशंका थी, तूफान ने उतनी तबाही नहीं मचाई।
भीषण चक्रवाती तूफान शनिवार को पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश में प्रवेश करने से पहले ही कमजोर पड़ गया था।
यह तूफान शुक्रवार सुबह ओडिशा के तट से टकराया था।
फानी के प्रभाव के कारण शुक्रवार रात से ही तटीय बांग्लादेश के कई भागों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे कई घर व सड़क क्षतिग्रस्त हो गए, फसलें नष्ट हो गईं और सैकड़ों पेड़ उखड़ गए।