अकरा, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। घाना की वरिष्ठ महिला फुटबाल टीम की खिलाड़ियों ने पहले से तय बोनस का अभी तक भुगतान नहीं किए जाने के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को किए गए प्रदर्शन का मकसद खेल मंत्रालय को उसका वादा पूरा करने पर मजबूर करना था।
घाना के खेल मंत्रालय ने 2016 अफ्रीका महिला चैम्पियनशिप की समाप्ति के बाद टीम को उसका बकाया देने का वादा किया था। टीम को इस टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
खिलाड़ियों का हजारों डालर का बोनस बकाया है।
सभी महिला खिलाड़ी खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के कार्यालय में मंत्री एडविन नी लांते वांदेरपुए से मिलने पहुंचीं। उन्होंने बैनर लिए हुए थे जिन पर लिखा था, ‘हमें हमारा धन चाहिए’, ‘भेदभाव बंद करो’, ‘अपने वादे पर अमल करो।’
पिछले साल घाना की पुरुष फुटबाल टीम के कप्तान असामोह गयान ने महिला टीम की वित्तीय परेशानियों से वाकिफ होने के बाद उनके लिए 10,000 डॉलर का योगदान दिया था।