लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। कम आय वाले पुरुष घर पर अपने साथी के काम में हाथ बंटाने के मामले में अधिक सहयोगी प्रवृत्ति के होते हैं, जबकि महिलाएं कामकाजी होने के बावजूद घर पर काम करती हैं। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक के एक शोधकर्ता ने बताया कि हालांकि घर की साफ-सफाई के काम अब ज्यादातर युगल आपस में बांटने लगे हैं।
यूनिवर्सिटी के रोजगार अनुसंधान संस्थान के क्लेयर लियोनेटे ने कहा, “आम तौर पर लिंग समानता की बात पर युगलों के व्यवहार और सोच में बुनियादी अंतर देखा जाता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि उनकी आय कितनी है।”
ऐसा देखा गया है कि अपेक्षाकृत कम आय वाले पुरुष घर पर सहजता से साफ-सफाई का काम और दूसरे कामों में भागीदारी दिखाते हैं।
लेकिन उच्च आय वाले पुरुषों के व्यवहार में यह बात नहीं दिखाई देती है। लियोनेटे ने कहा, “हमने पाया कि उच्च आय वाले पुरुष घर पर साथी की मदद की जरूरत को समझने के बावजूद काम में मदद नहीं करते, बल्कि नौकर रखने की बात पर जोर देते हैं।”
यह शोध जर्नल ब्रिटिश सोशियोलॉजिकल एसोसिएशंस वर्क, एंप्लॉयमेंट एंड सोसायटी में प्रकाशित हुई है।