लॉस एंजेलिस, 9 मई (आईएएनएस)। हॉलीवुड दम्पति ब्लैक लाइवली और रेयान रेनॉड्स इन दिनों घर और बच्चों की जिम्मेदारियों से घिरे हैं।
लाइवली और रेनॉल्ड्स दिसंबर में एक बेटी जेम्स के माता-पिता बने हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 27 वर्षीया अभिनेत्री लाइवली ने कहा कि दोनों पति-पत्नी अब रोजमर्रा के काम और घर की जिम्मेदारियों के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए जूझ रहे हैं।
लाइवली ने बीबीसी के ‘न्यूजबीट’ में कहा, “हमारा घर अजीब सा हो गया है। हर तरफ उथल पुथल मची है। सोने तक के लिए वक्त नहीं मिलता और पता नहीं होता कि क्या करना है। आखिर हम एक बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं।”
लाइवली ने कहा, “मेरा वजन अब भी 15 पौंड ज्यादा है, लेकिन लोगों को लगता है कि मैं वजन घटा चुकी हूं, लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ है। यह भी एक तरह का दबाव है कि मां बनने के बाद महिलाओं पर अतिरिक्त वजन घटाने और फिर से 19 साल की युवती जैसा दिखने का दबाव होता है। यह तो बहुत बेवकूफाना बात है।”