नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोमवार को घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने में तेजी रही, जबकि चांदी की चमक फीकी पड़ गई। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में शुरुआती कारोबार में मजबूती देखी गई, लेकिन डॉलर की मजबूती के कारण बाद में सोने में गिरावट दर्ज की गई।
कमोडिटी बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आयातित वस्तुओं पर फिर आयात शुल्क बढ़ाने की चेतावनी देने के बाद सोने में तेजी आई। उन्होंने बताया कि ट्रंप के रविवार के ट्वीट के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आई, जिसका फायदा पीली धातुओं को मिला, लेकिन औद्योगिकी धातुओं की मांग सुस्त पड़ जाने से उनमें कमजोरी रही।
वहीं, भारतीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिला। रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 18 पैसे की कमजोरी के साथ 69.40 पर बंद हुआ।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 18.42 बजे सोने का जून वायदा अनुबंध 61 रुपये की तेजी के साथ 31,508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान भाव 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।
हालांकि एमसीएक्स पर चांदी का जुलाई वायदा 281 रुपये यानी 0.75 फीसदी कमजोरी के साथ 37,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 37,051 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला।
कमोडिटी बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अक्षय तृतीया को सोने की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है, इसलिए सोने की हाजिर मांग मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मंगलवार को अक्षय तृतीया पर घरेलू बाजार में अच्छी लिवाली रहेगी।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा अनुबंध 2.25 डॉलर की कमजोरी के साथ 1,279.05 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था, जबकि शुरुआती कारोबार में भाव 1,287 डॉलर प्रति औंस तक उछला।
चांदी का जुलाई अनुबंध पिछले सत्र से 0.87 फीसदी की कमजोरी के साथ 14.84 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था, जबकि अनुबंध का भाव कारोबार के दौरान 14.77 डॉलर प्रति औंस तक फिसला।
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीट के जरिए चीन को चेतावनी दी कि वह चीन से आयातित 200 अरब डॉलर की वस्तुओं पर आयात शुल्क शुक्रवार से 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर देंगे।