Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ग्वालियर में दुकान में आग, 4 मरे

ग्वालियर में दुकान में आग, 4 मरे

ग्वालियर, 13 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की आवासीय बस्ती में एक रेडीमेट गारमेंट की दुकान में आग लग जाने से इमारत की ऊपरी मंजिल में रहने वाले परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई है, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

ग्वालियर, 13 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की आवासीय बस्ती में एक रेडीमेट गारमेंट की दुकान में आग लग जाने से इमारत की ऊपरी मंजिल में रहने वाले परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई है, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुरार थाना क्षेत्र के जैन संतर में रहने वाले ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त अधिकारी एम. एस. यादव का मकान है। मकान के नीचे के तल में रेडीमेट गारमेंट की दुकान है। दुकान में शनिवार अलसुबह लगभग साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग के चलते ऊपरी मंजिल में धुआं भर गया।

पुलिस अधीक्षक हरि नारायण चारी मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि धुंआ भरने से ऊपरी मंजिल में रह रहा यादव का परिवार बाहर नहीं निकल पाया और दम घुटने से यादव, उनकी पत्नी फूलदेवी, बेटे टिंकल और बेटी अर्पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें मुरार क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चारी मिश्रा के मुताबिक, लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी रहीं।

पुलिस के अनुसार, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है, फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

ग्वालियर में दुकान में आग, 4 मरे Reviewed by on . ग्वालियर, 13 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की आवासीय बस्ती में एक रेडीमेट गारमेंट की दुकान में आग लग जाने से इमारत की ऊपरी मंजिल में रहने वाले परिव ग्वालियर, 13 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की आवासीय बस्ती में एक रेडीमेट गारमेंट की दुकान में आग लग जाने से इमारत की ऊपरी मंजिल में रहने वाले परिव Rating:
scroll to top