ग्वालियर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मेला मैदान में देश के भूमिहीन एक बार फिर जुटने लगे हैं। वे सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी में है।
भूमिहीन सत्याग्रही चार अक्टूबर को ग्वालियर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
एकता परिषद अन्य सामाजिक संगठनों के साथ भूमिहीनों के हित में कई बार आंदोलन कर चुका है, उसे हर बार सिर्फ आश्वासन मिले। सत्याग्रही दो दिनों तक दो और तीन अक्टूबर को मेला मैदान में विचार-मंथन करेंगे और उसके बाद चार अक्टूबर को दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
एकता परिषद के नेतृत्व में मंगलवार से जन आंदोलन 2018 शुरू हो रहा है।
एकता परिषद के संस्थापक पी.वी राजगोपाल ने बताया, “यह आंदोलन आवासीय कृषि भूमि अधिकार कानून, महिला कृषक हकदारी कानून, जमीन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए न्यायालयों का गठन सहित पांच मुद्दों को लेकर चलाया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि इससे पहले वर्ष 2007 में जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह के दौरान केंद्र सरकार के साथ लिखित समझौते हुए लेकिन उन पर अब तक अमल नहीं हुआ और न ही कानून बन पाया।