इंदौर, 10 अक्टूबर – मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आऱ एस़ शर्मा ने कहा कि ई-गवर्नेस के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में अच्छा काम हुआ है। अभी विभिन्न एप्लीकेशन्स के बीच कनेक्टिविटी देना जरूरी है। ई-गवर्नेस मोबाइल फोन पर उपलब्ध हो और इसके एप्लीकेशन्स को री-डिजाइन करने की जरूरत है।
शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य भारत के हर नागरिक की ब्राड बैंड कनेक्टिविटी तक पहुंच बनाना है। अगले दो वर्षो में हर पंचायत में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
डिजिटल सर्विस डिलीवरी के विषय में उन्होंने बताया कि इसमें पहचान के प्रमाणीकरण पर जोर दिया गया है। प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल फोन होना चाहिए, जिससे वह डिजिटल सुविधाओं का लाभ ले सके। डिजिटल इंडिया में हर नागरिक के बैंक खाते खोलने की योजना है। वित्तीय समावेशन डिजिटल इंडिया का महत्वपूर्ण अंग है।
शर्मा ने कहा कि ई-गवर्नेस के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में अच्छा काम हुआ है। अभी विभिन्न एप्लीकेशन्स के बीच कनेक्टिविटी देना जरूरी है। ई-गवर्नेस मोबाइल फोन पर उपलब्ध हो और इसके एप्लीकेशन्स को री-डिजाइन करने की जरूरत है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों व कारोबारियों ने प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुए काम की सराहना की। सभी ने इस काम को और बेहतर करने के संबंध में सुझाव दिए।
पार्टनर, इंफ्रा-स्ट्रक्च र्स एण्ड गवर्नमेंट सर्विसिस के जयजीत भट्टाचार्य ने ईएसडीएम नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रनिक के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रक्रियाओं को सरल बनाने के साथ-साथ इससे जुड़े विषयों पर जन-जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। अनेक देशों का उदाहरण देते हुए बेहतर कनेक्टिविटी की जरूरत बताई।
ग्लोबल गवर्नमेंट इंडस्ट्री ग्रुप के उपाध्यक्ष तन्मय चक्रवर्ती ने मध्य प्रदेश में हुए विकास के लिए सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आईटी, आईटीईएस, बीपीओ, बीपीएम के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है।
उन्होंने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश को केवल एक सुझाव देना है कि अगले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तक सरकार की सारी सुविधाओं और प्रक्रियाओं को डिजिटाइज कर लिया जाए।
टेली परफार्मेस इंडिया के संजय मेहता ने कहा कि उनकी कंपनी 2007 से प्रदेश में बीपीओ सेवाएं दे रही हैं और अभी तक कोई समस्या नहीं आई है। डायरेक्टर सर्व इन बीपीओ सर्विसिस के अभिषेक गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर नेटलिंक साफ्टवेयर अनुराग श्रीवास्तव ने अपने अनुभव साझा किए।
एक्सेनच्योर इंडिया के उपाध्यक्ष रवीन्द्र रेड्डी ने इस क्षेत्र में दुनिया में हुए अच्छे कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्यमियों के माध्यम से इस क्षेत्र में उद्यम शुरू किए जाने चाहिए। उन्होंने स्थानीय तौर पर टैलेंट पूल बनाने का सुझाव दिया।
मध्य प्रदेश इलेक्ट्रानिक विकास निगम के प्रबंध संचालक एम़ सेलवेन्द्रन ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों को शासन की नीति में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर आवश्यकतानुसार नीतिगत परिवर्तन किए जाते रहेंगे।