Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » ग्रीस बेलआउट पर जर्मनी, फ्रांस वार्ता जारी रखेंगे

ग्रीस बेलआउट पर जर्मनी, फ्रांस वार्ता जारी रखेंगे

ब्रसेल्स, 11 जून (आईएएनएस)। जर्मनी की चांसलर एंजीला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ग्रीस के वित्तीय बचाव पर ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास के साथ गहन वार्ता जारी रखेंगे। यह बात जर्मनी सरकार के एक प्रवक्ता ने कही।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक तीनों नेताओं ने बुधवार का सकारात्मक माहौल में ग्रीस और तीन कर्जदाताओं के बीच चल रही वार्ता की स्थिति पर चर्चा की। तीन कर्जदाताओं में शामिल हैं यूरोपीय संघ (ईयू), यूरोपीय केंद्रीय बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)

उन्होंने कहा, “तीनों इस बात पर सहमत थे कि ग्रीस सरकार और कर्जदाता संस्थानों को गहन वार्ता जारी रखना चाहिए।”

मर्केल और होलांद ने एथेंस से वार्ता में तेजी लाने का अनुरोध किया, क्योंकि ग्रीस को दूसरी राहत को दिया गया विस्तार करीब 20 दिनों में समाप्त हो जाएगा।

ग्रीस को 30 जून से पहले देश में किए जाने वाले सुधार कार्यक्रमों को कर्जदाताओं से मंजूर कराने होंगे।

ग्रीस के वित्तीय बचाव का यह पांचवीं और आखिरी समीक्षा होगी।

मर्केल ने कहा, “हर दिन महत्वपूर्ण है।” उन्होंने यह भी कहा कि जहां चाह होती है, वहां राह होती है।

तीनों नेताओं की बैठक ईयू और कम्युनिटी ऑफ लैटिन अमेरिका एंड कैरीबियन स्टेट्स के सम्मेलन में शामिल नेताओं के रात्रि भोज के बाद हुई।

ग्रीस बेलआउट पर जर्मनी, फ्रांस वार्ता जारी रखेंगे Reviewed by on . ब्रसेल्स, 11 जून (आईएएनएस)। जर्मनी की चांसलर एंजीला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ग्रीस के वित्तीय बचाव पर ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप् ब्रसेल्स, 11 जून (आईएएनएस)। जर्मनी की चांसलर एंजीला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ग्रीस के वित्तीय बचाव पर ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप् Rating:
scroll to top