Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ग्रीस के निकट 17 शरणार्थी डूबे

ग्रीस के निकट 17 शरणार्थी डूबे

एथेंस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रीक द्वीप में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 14 शरणार्थी व प्रवासियों की डूबकर मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्रीक तटरक्षक ने कहा कि शरणार्थियों को लेकर तुर्की जा रही एक नौका कालिमनोस के ग्रीक द्वीप के निकट गुरुवार को डूब गई, जिसमें 14 लोगों की डूबकर मौत हो गई, जबकि 138 लोग बचा लिए गए और कई लोग लापता हैं।

रोड्स द्वीप के निकट एक अन्य नौका हादसे में ग्रीक अधिकारियों ने तीन शव बरामद किए और छह लोगों को बचाया, जबकि तीन अन्य अब भी लापता हैं।

ग्रीक शिपिंग मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत से लेकर अब तक ग्रीक तटरक्षक ने एक हजार से अधिक लोगों की जान बचाई है, जबकि इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक ग्रीक सागर से लगभग एक लाख शरणार्थियों को बचाया जा चुका है।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी व अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी संगठन के मुताबिक, साल 2015 की शुरुआत से लेकर अब तक पांच लाख से अधिक शरणार्थी व प्रवासी ग्रीस पहुंच चुके हैं, जिनमें अधिकांश मध्य व उत्तरी यूरोप के लिए अपना सफर जारी रखे हुए हैं।

ग्रीस के निकट 17 शरणार्थी डूबे Reviewed by on . एथेंस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रीक द्वीप में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 14 शरणार्थी व प्रवासियों की डूबकर मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्रीक एथेंस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रीक द्वीप में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 14 शरणार्थी व प्रवासियों की डूबकर मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्रीक Rating:
scroll to top