भोपाल, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली मध्य प्रदेश के इंदौर के महू से गुरुवार को शुरू होने वाले ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ को लेकर राज्य सरकार ने एक गीत तैयार कराया है, जिसे बुधवार को जारी कर दिया गया।
मुख्यमंत्री चौहान ने अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित समारोह में ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ का गीत जारी किया। इस गीत को वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने लिखा है और इसे स्वर कुमार शानू ने दिए हैं।
इस गीत की लाइन ‘संविधान के दीप पुरुष की जन्म भूमि से घोष है, ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के निश्चय का संदेश है’ है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस. के. मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।