नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की उम्मीदवार आतिशी द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया। गंभीर ने कहा कि अगर आतिशी के आरोप को सही साबित कर दिया जाए तो वह अपना नामांकन वापस ले लेंगे और चुनाव मैदान से हट जाएंगे।
गौतम गंभीर ने श्रृखंलाबद्ध ट्वीट में कहा, “मेरी चुनौती नंबर 2, (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल व आतीशी। मैं घोषणा करता हूं कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने यह किया है तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। अगर नहीं तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे?”
केजरीवाल की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने कहा, “मैं एक महिला, वह भी अपनी सहयोगी के अपमान करने के अरविंद केजरीवाल के कृत्य का निंदा करता हूं। और यह सब महज चुनाव जीतने के लिए?”
उन्होंने कहा, “मैं केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री के होने पर शर्मिदा महसूस करता हूं।”
आतिशी द्वारा एक प्रेस कांफ्रेस में गंभीर आरोपों को लगाने के बाद गौतम गंभीर की यह टिप्पणी आई है। इस प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी व उनकी पार्टी ने गंभीर पर उनके खिलाफ बेहद अपमानजनक पर्चे बांटने के आरोप लगाए। यहां तक कि प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी रो पड़ीं।