पणजी, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा के उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर गोवा के बारों और क्लबों में शराब की बिक्री रात 11 बजे तक करने के नियम में छूट देने की मांग की।
सरदेसाई का कहना है कि इस कदम का राज्य की पर्यटनोन्मुख अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
सरदेसाई ने चुनाव आयोग के साथ ही ध्वनि प्रदूषण के नियमों में भी ढील देने का आग्रह किया, ताकि कैथोलिक ईसाई लेंट और ईस्टर सेवाओं के दौरान बिना किसी व्यवधान के धार्मिक गतिविधियों का आयोजन कर सकें।
सरदेसाई ने लाइसेंस धारक प्रतिष्ठानों को रात 11 बजे तक की निर्धारित समय सीमा में विस्तार देते हुए तड़के तक शराब परोसने की अनुमति देने का आग्रह करते हुए अपने पत्र में लिखा, “ऐसे उद्योग पर और प्रतिबंध लगाना जो पहले ही बुरी मार झेल रहा है और जो राज्य की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है, अर्थव्यवस्था को इतना नुकसान पहुंचाएगा, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।”
उन्होंने कहा, “गोवा के लोगों की इन आशंकाओं को लेकर गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पहले ही चर्चा की जा चुकी है और हम इस मामले में आपका हस्तक्षेप चाहते हैं, ताकि उद्योग से जुड़े हितधारकों को राहत दी जा सके।”
त्योहारों के दौरान रात 10 बजे तक तेज संगीत बजाने की समय सीमा में भी छूट दिए जाने की मांग करते हुए सरदेसाई ने कहा कि कैथोलिक ईसाइयों को सीईओ के तहत कार्यरत फ्लाइंग स्क्वैड द्वारा भी किसी प्रकार की रोकटोक किए जाने के बिना विजिल सेवाओं का आयोजन करने की अनुमति दी जानी चाहिए।