पणजी, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर ने कहा है कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा विधानसभा चुनाव का स्टार प्रचारक बनाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लाभ नहीं होगा।
वेलिंगकर के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता जान गए हैं कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर ने शिक्षा माध्यम के मुद्दे पर अपने मतदाताओं धोखा दिया है और जनता को छला है।
विशेषकर गोवा में भाजपा का हराने के लिए नया राजनीतिक दल गठित करने की प्रक्रिया में जुटे वेलिंगकर ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं है।
उन्होंने हालांकि शिवसेना और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया। ये दोनों दल अभी भाजपा के नेतृत्व वाली गोवा सरकार में साझेदार हैं।
वेलिंगकर ने आईएएनएस से कहा, “यदि मनोहर पíकर या कोई उनसे भी बड़ा नेता गोवा में प्रचार करे तो भी इसका असर नहीं पड़ेगा। जनता भाजपा के खिलाफ पहले ही जा चुकी है। गोवा में जो पाप हुआ है, उससे भाजपा के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता अब उसके खिलाफ हो गए हैं। भाजपा ने गोवा की संस्कृति को प्रदूषित कर दिया है।”
इससे पहले इस माह वेलिंगकर ने पर्रिकर पर उन्हें राज्य के संघ प्रमुख से हटाने के लिए संघ के शीर्ष नेताओं पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।
वेलिंगकर ने गोवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समानान्तर इकाई खड़ी कर ली है। इस इकाई ने उन्हें संघ चालक मनोनीत किया है।
संघ के बागी नेता वेलिंगकर भारतीय भाषा सुरक्षा मंच के सह-संयोजक हैं। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली गोवा सरकार पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाए जाने वाले प्राथमिक विद्यालयों का अनुदान बंद करने के अपने वादे निभाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है। खासकर ये स्कूल गोवा के कैथोलिक चर्चो द्वारा संचालित किए जाते हैं।
यह मंच दो अक्टूबर को नए राजनीतिक संगठन की घोषणा करेगा। वेंलिगकर ने कहा कि इसका खास मकसद आने वाले चुनाव में भाजपा को हराना रहेगा।
उन्होंने कहा, “संघ किसी दल को समर्थन नहीं करता। संघ के स्वयंसेवक सिद्धांतों पर कायम रहते हैं। कोई भी दल जो सिद्धांतों को रौंदता है, संघ के स्वयंसेवक उसे बर्दाश्त नहीं करते।”