पणजी,13 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा में दो नए बंदरगाहों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यह जानकारी गुरुवार को राज्य के उद्योग मंत्री महादेव नाइक ने दी।
नाइक ने राज्य विधानसभा में कहा कि इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड ने उत्तरी और दक्षिणी गोवा में इन दोनों बंदरगाहों को बनाए जाने पर सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति जता दी है।
इस सहमति के बाद अब परियोजना के पर्यावरण पर पड़ने वाले असर का अध्ययन हो सकेगा। साथ ही सभी संबंधित प्राधिकारियों से परियोजना के लिए सभी तरह की विधिसम्मत अनुमतियां ली जा सकेंगी।
दोनों बंदरगाहों का निर्माण जुआरी नदी के किनारे सांकोआले और नॉक्सी गांवों में होगा। इनमें 700 करोड़ का निवेश हो सकता है और इससे 450 लोगों को रोजगार मिलेगा।