पणजी, 29 सितम्बर – गोवा में हाल में शुरू हुए पर्यटन क्षेत्र से जुड़े एक वेब-पोर्टल को उम्मीद है कि पूर्व ब्राजीलियाई फुटबाल स्टार पर्यटकों को खींचने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कोलकाता और दूसरे बड़े शहर जहां बड़ी संख्य में फुटबाल प्रेमी रहते हैं, वे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दौरान गोवा का रूख कर सकते हैं।
पर्यटन पोर्टल गोअनटूरिज्म डॉट कॉम के महाप्रबंधक मारियो फर्नाडीज ने आईएएनएस को बताया कि फुटबाल प्रेमियों के लिए विशेष छूट वाले पैकेज बनाए गए हैं। खासकर तीन महीनें तक चलने वाले आईएसएल के दौरान इन विशेष पैकज का फायदा फुटबाल प्रशंसक उठा सकते हैं। आईएसएल की शुरुआत अगले महीने हो रही है।
फर्नाडीज ने कहा, “हमें उम्मीद है कि कोलकाता और देश के अन्य महानगरों में रहने वाले फुटबाल प्रशंसक निश्चित ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जिको को देखने के लिए उत्साहित होंगे।”
गौरतलब है कि 61 वर्षीय जिको आईएसएल के फ्रेंचाइजी टीम गोवा से मार्की कोच के तौर पर जुड़े हैं। फर्नाडेस को उम्मीद है कि अब भी उन्हें कोचिंग क्षेत्र में ही सही लेकिन देखने के लिए कई प्रशंसक आएंगे।
उन्होंने कहा, “कई लोगों ने हमसे टिकटों के बारे में हमसे पूछताछ की है। इसलिए आईएसएल के लिए हम विशेष पैकेज ले कर आए हैं। अभी हम फिलहाल मैच की टिकटों पर 10 से 15 प्रतिशत की छूट प्रदान कर रहे हैं।”
अगले महीने से शुरू हो रही आईएसएल में आठ टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। वीडियोकॉन के निदेशक पद पर कार्यरत अनिरूद्ध धूत, डेंपो ग्रुप ऑफ कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्रीनिवास डेंपो और वीएम सलगावकर एंड कंपनी के प्रबंध निदेशक दत्ताराज सलगावकर गोवा फ्रेंचाइजी के संयुक्त रूप से मालिक हैं।
गोवा फ्रेंचाइजी ने ब्राजील के लिए तीन विश्व कप खेल चुके जिको सहित एंटोंस कोइमब्रा से करार किया है। साथ ही फ्रांस टीम के लिए खेलते हुए विश्व कप जीत चुके रोबर्ट पाइर्स को भी गोवा ने अपने साथ मार्की खिलाड़ी के तौर पर जोड़ा है।
फर्नाडेस का मानना है कि आईएसएल के कारण उन लोगों को भी फायदा होगा जो पर्यटन क्षेत्र में हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि गोवा में नवंबर से शुरू हो रहे भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी कुछ विशेष ऑफर दिए जाएंगे। ग्यारह दिन तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान करीब 10,000 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है।