पणजी, 2 मई – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लेकिन गोवा में शराब के खुदरा विक्रेता बिक्री में लगभग 70 फीसदी गिरावट को लेकर आशंकित हैं। गोवा शराब व्यापारी संघ के अध्यक्ष दत्तप्रसाद नाईक के अनुसार, राज्य में शराब की दुकानों के खुलने के साथ ही पर्यटन शुरू नहीं होने के कारण बिक्री में 70 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है।
गोवा में दोनों जिलों को केंद्र सरकार द्वारा ग्रीन जोन घोषित किया गया है। राज्य में कोरोनावायरस का एक भी मामला नहीं है।