मकाऊ, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी गुरुवार से शुरू होने वाले वेनेटिकन मकाऊ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
प्रेसिडेंट्स कप में भारत के पहले खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेने वाले लाहिड़ी अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए खास तो नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह प्रेसिडेंट्स कप की असफलता से उबर चुके हैं।
एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद लाहिड़ी ने प्रेसिडेंट्स कप में अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए तीन मुकाबले खेले और तीनों में ही उन्हें हार झेलनी पड़ी, जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय टीम अमेरिका के हाथों आधे अंक से हार गई।
लाहिड़ी ने कहा, “प्रेसिडेंट्स कप में परिणाम निराशाजनक रहा, लेकिन कुल मिलाकर यह निराश करने वाला नहीं है।”
लाहिड़ी ने बताया कि उन्होंने रविवार की रात अच्छी नींद ली, क्योंकि उन्हें महसूस होता है कि वह तीन फुट की दूरी से चूक गए पुट पर लगाए गए शॉट से पहले अपने शॉट के प्रति पूरी तरह निश्चिंत थे।
लाहिड़ी ने कहा, “मैंने खुद से पूछा कि आखिर मैंने गलती कहां की, तो मुझे कोई जवाब नहीं मिला। जब आप उत्तर नहीं तलाश सकते तो आपको अच्छी नींद आती है।”