कोलकाता, 11 मार्च (आईएएनएस)। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गोल्फर राशिद खान मंगलवार से शुरू हो रहे टाटा स्टील पीजीटीआई पहली बंगाल ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में अपनी फॉर्म को जारी रखा खिताब जीतना चाहेंगे।
टॉलीगंज क्लब में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में राशिद के अलावा राहिल गांगजी और युवा गोल्फर विराज माडाप्पा भी खिताब जीतने के दावेदार माने जा रहे हैं।
राशिद ऑर्डर ऑफ मेरिट में पहले स्थान पर कायम हैं। उन्होंने बीते सप्ताह चटगांव ओपन में जीत हासिल की थी।
भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी एसएसपी चौरसिया, अमन राज, चिराग कुमार, उदयन माने और करणदीप कोचर भी इस टूर्नामेंट में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
स्थानीय खिलाड़ी राहिल गांगजी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं एक बार फिर घर में वापस आकर खुश हूं। कोर्स शानदार लग रहा है। ग्रींस पहले से ज्यादा तेज हो गए हैं और फेयरवेज भी शानदार हैं।”
गांगजी के अलावा चौरसिया और विराज ने भी कोलकाता को अपना घर बताया है।
विराज ने कहा, “घर में वापस लौटना हमेशा से सुखद अहसास होता है। बीते साल मैं सिर्फ यहां एक महीना बिता सका था। इसलिए यहां आना मेरे लिए अच्छा है। यहीं से मैंने गोल्फ शुरू किया था।”
उन्होंने कहा, “कोर्स शानदार है। मैंने पहले इसे इतना अच्छा नहीं देखा।”
कुल 126 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।