क्रांस मोंटाना (स्विट्जरलैंड), 6 सितम्बर (आईएएनएस)। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय गोल्फ खिलाड़ी एस.एस.पी. चौरसिया गुरुवार से शुरू हो रहे यूरोपियन मास्टर्स में यूरोप की धरती पर अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेंगे।
रियो ओलम्पिक-2016 में भारत का प्रतिनिधत्व करने वाले चौरसिया ने छह बार एशियन टूर का खिताब जीता है और इन छह में से चार टूर्नामेंट भारत में खेले गए थे और उन्हें यूरोपियन टूर से मान्यता प्राप्त थी।
हाल ही में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले चौरसिया अपने 20 साल के करियर में कभी भी यूरोपियन जमीन पर खिताब नहीं जीत पाए हैं।
ऑर्डर ऑफ मेरिट में चौरसिया को दूसरा स्थान हासिल है। उनकी कोशिश शीर्ष पर काबिज डेविड लिप्स्की को पछाड़ने की होगी।
यह टूर्नामेंट एशियन टूर और यूरोपियन टूर से संयुक्त रूप से मान्यता प्राप्त पहला टूर्नामेंट है जो यूरोप में खेला जाएगा।