कुआलालंपुर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। कुआलालंपुर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में गुरुवार को शुरू हुए मलेशियन ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले दिन अनिर्बान लाहिड़ी और शिव कपूर को संयुक्त रूप से क्रमश: 16वें तथा 39वें स्थान से संतोष करना पड़ा।
लाहिड़ी ने पांच बर्डी लगाए और टू-अंडर 70 का स्कोर किया। शिव ने इवेन-पार 72 का स्कोर किया।
दिन के खेल के बाद लाहिड़ी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, “मैं अपने खेल से बेहद निराश हूं। मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन एक खराब शॉट के कारण मैंने अपना ध्यान खो दिया।”
दूसरी ओर मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के ली वेस्टवुड ने तीसरी बार यहां चैम्पियन बनने की अपनी दावेदारी को और मजबूत करते हुए बेहतरीन शुरुआत की और सिक्स-अंडर 66 का स्कोर कर आयरलैंड के ग्राएम मैक्डोवेल के साथ शीर्ष पर हैं।
स्थानीय खिलाड़ी मलेशिया के डैनी चिया फाइव-अंडर 67 के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के टॉमी फ्लीटवुड और कोरिया के कांग सुंग-हुन भी 30 लाख डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में तीसरे पायदान पर बरकरार है।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में राशिद खान और जीव मिल्खा ने 73 का स्कोर किया और 56वें पायदान पर हैं। गगनजीत सिंह भुल्लर 79वें, एस.एस.पी चौरसिया और अर्जुन अटवाल 103वें, राहिल गंगजी 121वें और ज्योति रंधावा 132वें पायदान पर हैं।