कुआलालंपुर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। पांच साल पहले मेबैंक मलेशियन ओपन में पहली बार हिस्सा लेने वाले भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी गुरुवार से कुआलालंपुर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में शुरू हो रहे 30 लाख डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में हिस्सा लेंगे।
लाहिड़ी के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा और वह दो जीत के साथ ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। इस दौरान सात बार वह शीर्ष-10 में शामिल रहे।
लाहिड़ी मलेशियन ओपन में मौजूदा चैम्पियन ली वेस्टवूड, ग्राएम मैक्डोवेल, डेविड लिप्सकी, थोंगचाई जैदी और किराडेक एफीबर्नारट्र जैसे खिलाड़ियों को चुनौती देते नजर आएंगे।
पिछले साल यहां 10वां स्थान हासिल करने में कामयाब रहे लाहिड़ी फिलहाल विश्व रैंकिंग में 73वें पायदान पर मौजूद हैं और उनका लक्ष्य इस साल शीर्ष-50 में स्थान बनाना है।
पांच बार के एशियन टूर विजेता लाहिड़ी ने इस साल अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा, “मेरा लक्ष्य शीर्ष-50 में स्थान पक्का करने के साथ-साथ यूरोप और अमेरिका में भी खेलना है।”