नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) ने चीन के ग्वांगडोंग में बुधवार से शुरू हो रहे फाल्डो सीरीज एशिया ग्रैंड फाइनल गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए छह सदस्यीय भारतीय दल भेजा है।
भारतीय दल में शामिल कोलकाता के विराज माडप्पा अंडर-18 वर्ग में, पटना के अमन राय अंडर-21 वर्ग में, तथा आईजीयू की जूनियर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर रहने वाले दिल्ली के शुभम नारायण अंडर-16 वर्ग में हिस्सा लेंगे।
महिला खिलाड़ियों में दिल्ली की त्वेशा मलिक अंडर 21 वर्ग में, गुड़गांव की निष्ठा मदान अंडर-18 वर्ग में तथा गौरिका बिश्नोई अंडर-16 वर्ग में हिस्सा लेंगी।
पिछले वर्ष दिसंबर में हुए आईजीयू टूर में विभिन्न वर्गो जीत हासिल करने के बाद इन खिलाड़ियों को फाल्डो फाइनल में खेलने का मौका दिया गया है।
फाइनल मुकाबला 54 होल वाले कोर्स में ग्रॉस स्ट्रोक प्ले के प्रारूप पर खेला जाएगा तथा इसमें कोई भी कट नहीं होगा।
पुरुष वर्ग से विजेता खिलाड़ी को एशियन टूर के किसी एक टूर्नामेंट में छूट दी जाएगी, जबकि बालिका वर्ग से विजेता रहने वाली खिलाड़ी को यूरोपीय टूर के किसी एक टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिया जाएगा।
इसके अलावा दोनों वर्गो के विजेताओं को फाल्डो सीरीज यूरोप ग्रैंड फाइनल में भी हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा।