नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के स्टार गोल्फ खिलाड़ी सिद्दिकुर रहमान ने शनिवार को चार लाख डॉलर इनामी राशि वाले पैनासोनिक ओपन इंडिया के तीसरे राउंड में दमदार प्रदर्शन किया, हालांकि भारत के चिराग पासवान ने पार 72 का स्कोर कर अपनी बढ़त कायम रखी।
दूसरे दौर तक शीर्ष पर रहे चिराग पहले ही होल पर डबल बोगी लगा बैठे, हालांकि इसके बाद उन्होंने पांच बर्डी लगाते हुए अच्छी वापसी की।
चिराग का ओवरऑल स्कोर 11 अंडर 205 है तथा सिद्दिकुर से वह मात्र एक शॉट आगे हैं।
दिल्ली गोल्फ क्लब में एक खिताब जीत चुके और कई बार शीर्ष प्रदर्शन करने वाले सिद्दिकुर ने तीसरे राउंड में चार अंडर 68 का स्कोर किया।
भारत के ही एस. चिक्का और बांग्लादेश के जमाल हुसैन ने तीसरे राउंड में क्रमश: 68 और 70 के स्कोर किए और वे चिराग से तीन शॉट पीछे चल रहे हैं।
तीसरे राउंड के बाद चिराग ने कहा, “अभी तो मुझे खुशी है कि यह राउंड समाप्त हो चुका है। मैंने जिस तरह का प्रदर्शन किया और जिस तरह वापसी कर मैंने जो स्कोर हासिल किया उससे मैं खुश हूं। मैं निराश नहीं हूं और सकारात्मक हूं।”