इबाराकी प्रीफेक्चर (जापान), 22 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी राशिद खान गुरुवार से शुरू हो रहे एशिया-प्रशांत ओपन मित्सुबिशी डायमंड कप का तनाव झेलने के लिए के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
24 वर्षीय राशिद के लिए अब तक यह वर्ष खास अच्छा नहीं रहा है, हालांकि एशियन और जापान गोल्फ टूर द्वारा मान्यता प्राप्त 12 लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में दमदार वापसी का मकसद लेकर उतरेंगे।
दो बार एशियन टूर में जीत हासिल कर चुके राशिद ने प्रशिक्षण के दौरान अपनी मेंटल कोच अपर्णा जैन के साथ अपने खेल में सुधार के लिए काफी मेहनत की है।
राशिद के अनुसार, “मेरे लिए यह वर्ष मानसिक तैयारी से कहीं अधिक मायने रखता है। जब आनसिक तौर पर शांतचित्त होते हैं तो आप कहीं अधिक आत्मविश्वास के साथ शॉट खेलते हैं। मैं कई बार कुछ ज्यादा ही सोचने लगता हूं। मुझे अपने वर्तमान शॉट के बारे में सोचने की जरूरत है, न कि अगले शॉट्स के बारे में।”
राशिद पिछले वर्ष लेस्ट कोर्स स्थित ओटोन कंट्री क्लब में अपने पदार्पण टूर्नामेंट में कट से चूक गए थे। इस बार हालांकि वह अपने प्रदर्शन में सुधार को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
उन्होंने कहा, “पिछले वर्ष मैं ठीक प्रदर्शन नहीं कर सका, लेकिन अब मैं इस कोर्स को बेहतर तरीके से जान गया हूं। इस बार मुझे खुद से काफी अपेक्षाएं हैं। शेष सत्र में अपने खेल को लेकर मैंने कठिन मेहनत की है।”