कुआलालंपुर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी एस.एस.पी चौरसिया और हमवतन शिव कपूर कुआलालंपुर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में जारी मलेशियन ओपन में शुक्रवार को दूसरे दिन फाइव-अंडर 67 स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 29वें स्थान पर हैं। वहीं, अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त रूप से 21वें पायदान पर मौजूद हैं।
चौरसिया ने दूसरे दिन शानदार खेल दिखाया और तीसरे, पांचवें, आठवें, नौवें, 10वें, 14वें, 16वें और 18वें होल पर बर्डी लगाई। इस दौरान उन्होंने हालांकि 11वें, 13वें और 15वें गोल पर बोगी भी लगाई।
लाहिरी ने दूसरे दौर में पार-72 का स्कोर किया और अब उनका कुल स्कोर टू-अंडर 142 हो गया है। शिव ने दूसरे दिन वन-अंडर 71 के साथ अपना कुल स्कोर 143 कर लिया है।
भारत के राशिद खान भी 30 लाख डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में बने हुए हैं। तीसरे दौर के लिए टू-ओवर 146 का स्कोर जरूरी था और राशिद इसे पाने में कामयाब रहे।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में जीव मिल्खा सिंह, राहिल गंगजी, ज्योति रंधावा, गगनजीत भुल्लर और अर्जुन अटवाल तीसरे दौर में पहुंचने में नाकाम रहे।
इंग्लैंड के ली वेस्टवुड और नीदरलैंड्स के अलेजांद्रो कानिजारेस संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं।