Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गोल्फ : अदिति ने जीता सेंट रूल खिताब

गोल्फ : अदिति ने जीता सेंट रूल खिताब

फीफे (स्कॉटलैंड) , 5 जून (आईएएनएस)। भारत की अदिति अशोक शुक्रवार को सेंट एंड्रयू लिंक्स गोल्फ कोर्स पर प्रतिष्ठित 54-होल सेंट रूल ट्रॉफी जीतने वाली सबसे युवा एमेच्योर महिला खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं। अदिति इंडियन गोल्फ यूनियन लेडीज ऑर्डर ऑफ मेरिट में भी फिलहाल शीर्ष पर चल रही हैं।

बेंगलुरू की 17 वर्षीया अदिति शुरू से लेकर आखिरी चरण तक शीर्ष पर बनी रहीं और कुल पार-75 का स्कोर किया।

इंग्लैंड की बेथन पोपेल ने पांच शॉट पीछे रहते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।

तीन बार की नेशनल जूनियर चैम्पियन रही अदिति ने जीत के बाद कहा, “कोई भी खिताब जीतना खास होता है लेकिन सेंट एंड्रयू गोल्फ कोर्स पर जीत हासिल करने का अपना अलग महत्व है।”

अदिति एकमात्र भारतीय गोल्फ खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशियाई यूथ गेम्स, यूथ ओलंपिक और एशियाई खेलों में हिस्सा लिया है।

अदिति के अनुसार, “मुझ पर अच्छे प्रदर्शन का थोड़ा दबाव जरूर था लेकिन में हमेशा से इस गोल्फ कोर्स पर खेलना मेरा एक सपना था इसलिए मैंने इसका आनंद उठाया।”

गोल्फ : अदिति ने जीता सेंट रूल खिताब Reviewed by on . फीफे (स्कॉटलैंड) , 5 जून (आईएएनएस)। भारत की अदिति अशोक शुक्रवार को सेंट एंड्रयू लिंक्स गोल्फ कोर्स पर प्रतिष्ठित 54-होल सेंट रूल ट्रॉफी जीतने वाली सबसे युवा एमे फीफे (स्कॉटलैंड) , 5 जून (आईएएनएस)। भारत की अदिति अशोक शुक्रवार को सेंट एंड्रयू लिंक्स गोल्फ कोर्स पर प्रतिष्ठित 54-होल सेंट रूल ट्रॉफी जीतने वाली सबसे युवा एमे Rating:
scroll to top