शाह आलम (मलेशिया), 27 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फर एस. चिक्कारंगप्पा को पीजीएम नॉर्थपोर्ट ग्लेनमैरी चैम्पियनशिप में शनिवार को दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। पहले स्थान पर गेविन ग्रीन रहे।
ग्रीन का यह पहला पेशेवर खिताब है। उन्होंने अंतिम दिन पांच अंडर पार 67 का कार्ड खेल पहला स्थान हासिल किया।
चिक्कारंगप्पा ने 16वें होल में इगल और 17वें होल में बर्डी लगाकर ग्रीन पर दबाव बनाया लेकिन अंतिम होल में वह बोगी खेल बैठे। उन्होंने कुल एक इगल, चार बर्डी और दो बोगी लगाईं।
एक शॉट की बढ़त के साथ अंतिम दौर की शुरुआत करने वाले ग्रीन ने छह बर्डी और सिर्फ एक बोगी लगाई। वह दो शॉट की बढ़त के साथ कुल 19 अंडर पार 269 का स्कोर कर विजेता बने।
भारत के बाहर अपने तीसरे एशियन डेवलपमेंट टूर (एडीटी) से दूर रहने वाले चिक्कारंगप्पा ने मैच के बाद कहा, “मुझे अच्छी शुरुआत नहीं मिली। मेरा फ्रांट नौ अच्छा नहीं रहा लेकिन बाद में मैंने अच्छा खेला। मैंने 11वें और 14वें होल में बर्डी लगाईं। 16वें होल में इगल भी लगाया और 17 में फिर बर्डी लगाई। इससे मुझे काफी मजबूती मिली लेकिन मैंने अच्छा अंत नहीं किया।”
मैच के बाद ग्रीन ने कहा, “मैं दबाव में था खासकर तब जब चिक्कारंगप्पा ने 16वें होल में इगल लगाया था। मुझे पता था कि स्कोर काफी करीबी है लेकिन मैं ऐसे ही हार नहीं मान सकता। मैंने अपने आप पर भरोसा रखा और खेलता रहा। मैंने अपना खेल खेला।”