लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। त्योहारों की समाप्ति के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-आनन्द विहार-गोरखपुर के बीच विशेष साप्ताहिक गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।
लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। त्योहारों की समाप्ति के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-आनन्द विहार-गोरखपुर के बीच विशेष साप्ताहिक गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।
इसी के मद्देनजर 05045 गोरखपुर-आनन्द विहार विशेष साप्ताहिक गाड़ी गोरखपुर से मंगलवार 24 नवम्बर को और 05046 आनन्द विहार-गोरखपुर विशेष साप्ताहिक गाड़ी आनन्द विहार से बुधवार 25 नवम्बर को चलाई जाएगी।
इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित थ्री टियर श्रेणी के 02, वातानुकूलित टू टियर श्रेणी का 01, एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि 05045 गोरखपुर-आनन्द विहार विशेष साप्ताहिक गाड़ी गोरखपुर से 15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 15.42 बजे, बस्ती से 16.10 बजे, गोण्डा से 17.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 20.15 बजे, मुरादाबाद से दूसरे दिन 02.10 बजे छूटकर आनन्द विहार 05.30 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी यात्रा में 05046 आनन्द विहार-गोरखपुर विशेष साप्ताहिक गाड़ी आनन्द विहार से 07.50 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 11 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.20 बजे, गोण्डा से 20.35 बजे, बस्ती से 21.45 बजे, खलीलाबाद से 22.12 बजे छूटकर गोरखपुर 23.20 बजे पहुंचेगी।