Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेगी महिला बोगी

गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेगी महिला बोगी

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 6 जून से दोनों स्टेशनों से महिलाओं के लिए आरक्षित एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा, जिसमें द्वितीय श्रेणी के कुर्सीयान लगे होंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने बताया किरेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के दौरान उन्होंने लखनऊ से गोरखपुर तक की यात्रा कर महिलाओं की राय जानी थी। इस दौरान नियमित महिला यात्रियों की समस्याएं उभरकर सामने आईं। अधिकांश महिलाओं ने बताया कि इंटरसिटी में उनके लिए अलग से एक बोगी होनी चाहिए।

बकौल मिश्र, उन्होंने इंटरसिटी एक्सप्रेस में महिला बोगी लगाने का निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन से रोजाना सैकड़ों नौकरीपेशा महिलाएं और छात्राएं यात्रा करती हैं।

गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेगी महिला बोगी Reviewed by on . रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 6 जून से दोनों स्टेशनों से महिलाओं के लिए आरक्षित एक-एक अतिरिक्त कोच लगाय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 6 जून से दोनों स्टेशनों से महिलाओं के लिए आरक्षित एक-एक अतिरिक्त कोच लगाय Rating:
scroll to top