लॉस एंजेलिस, 9 फरवरी (आईएएनएस)। लॉस एंजेलिस में रविवार रात ग्रैमी अवार्ड्स के 57वें संस्करण के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक वीडियो संदेश के जरिए अमेरीकियों से महिलाओं व लड़कियों के खिलाफ हिंसा बंद करने का आग्रह किया।
ओबामा ने एक वीडियो में कहा, “यह ठीक नहीं है। इसे रोकना होगा।”
ओबामा ने कलाकारों से अपने प्रशंसकों से व्हाइट हाउस के अभियान ‘इट्स ऑन यूएस’ से जुड़ने के लिए कहने को कहा। यह कॉलेज परिसर में होने वाले यौन हमलों को रोकने के लिए व्हाइट हाउस की ओर से चलाया गया अभियान है।
उन्होंने कहा, “कलाकारों में विचारों व रवैयों को बदलने और क्या मायने रखता है, हमें यह बताने की एक अनोखी शक्ति होती है।”
ओबामा के इस वीडियो संदेश के बाद घरेलू उत्पीड़न झेल चुकी ब्रुक एक्सटेल ने अपना दर्दनाक अनुभव साझा किया।
ग्रैमी पुरस्कार समारोह के सूत्रधार रैपर एलएल कूल जे रहे। पुरस्कार समारोह में टेलर स्विफ्ट, एनरिक इग्लेसियस, लेडी गागा, निकोल किडमैन व पॉल मैक्कार्टनी जैसे नामचीन सितारों ने शिकरत की।