मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार निखिल आडवाणी का कहना है कि इन दिनों फिल्म स्टूडियो खास विषयों पर आधारित गैर-व्यावसायिक सिनेमा को पूरा समर्थन दे रहे हैं, जिसे देखकर वह बेहद उत्साहित हैं।
आडवानी यहां हंसल मेहता की फिल्म ‘अलीगढ़’ की स्क्रिीनिंग के मौके पर मौजूद थे।
उन्होंने इस मौके पर कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि बॉलीवुड ऐसी फिल्में बना रहा है। ‘नीरजा’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है और ‘अलीगढ़’ अगले सप्ताह रिलीज होगी। मेरी प्रोडक्शन कंपनी ने पिछले सप्ताह ‘एयरलिफ्ट’ रिलीज की थी। मैं बेहद खुश हूं कि स्टूडियो ऐसी फिल्मों को समर्थन दे रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “इरोज (एंटरटेनमेंट) ने ऐसी ही एक फिल्म को समर्थन दिया है। फॉक्स (स्टार स्टूडियोज) ने ‘नीरजा’ जैसी फिल्म को समर्थन दिया और टी सीरीज ने ‘एयरलिफ्ट’ को।”
‘अलीगढ़’ के बारे में नीरज ने कहा, “मुझे यह बेहद पसंद आई। मनोज वाजपेयी और राजकुमार राव ने शानदार काम किया है। बिना किसी चमक-धमक के ऐसी फिल्म बनाने में सफल होने के कारण हंसल मेहता और लेखक अपूर्व असरानी फिल्म के दो और हीरो हैं।”
नीरज ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के लिए भी मनोज वाजपेयी की सराहना की।