नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। गेल इंडिया लि. ने सोमवार को कहा कि उसने देश का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सौर संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थापित किया है।
गेल ने एक बयान में कहा कि इसने पाटा स्थित पेट्रोकेमिकल परिसर में 5.76 मेगावाट का कैप्टिव सौर संयंत्र स्थापित किया है। यह संयंत्र 79 लाख किलोवाट घंटा बिजली उत्पादन करेगा।
टाटा पॉवर सोलर ने अमृतसर में देश का सबसे बड़ा सौर संयंत्र स्थापित किया है और इसकी क्षमता 12 मेगावाट है।