मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। ‘जॉनी गद्दार’ व ‘सरकार’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाने वाले अभिनेता जाकिर हुसैन अब ‘गेम पैसा लड़की’ में सनकी प्रेमी की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म के निर्देशक सचिन अग्रवाल हैं।
सचिन ने आईएएनएस को बताया, “इस फिल्म में जाकिर पहले कभी नहीं देखी गई एक गंभीर और नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे। यह एक ऐसी भूमिका है, जो उन्होंने पहले नहीं की। वह एक सनकी प्रेमी की भूमिका निभा रहे हैं, जो काफी बेकाबू हो जाता है। वह यकीनन दर्शकों का दिल जीत लेंगे।”
सचिन का मानना है कि ‘गेम पैसा लड़की’ जाकिर की बेहतरीन फिल्मों में से है।
उन्होंने कहा, “फिल्म में चौंकाने वाली चीज एक गाना होगा, जिसमें नायक और खलनायक दोनों मिलकर नायिका के साथ रोमांस करेंगे। यकीनन जाकिर उनमें से एक होंगे।”
अप्रैल 2015 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में सेजल शर्मा, रंजीत और सीताराम पंचाल व अन्य लोग भी हैं।