जयपुर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट से हार झेलने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम की प्रशंसा की और माना कि वे बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे।
बेन स्टोक्स ने आखिरी ओवर में 18 रन दिए और मेजबान टीम मैच हार गई, लेकिन रहाणे अपनी टीम की गेंदबाजी से संतुष्ट नजर आए।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मैच जीतने के लिए कुछ अलग करना चाहिए था? रहाणे ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता। हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है, मैंने सोचा था कि उस विकेट पर 150 का स्कोर कम होगा। हमें उस विकेट पर बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, 170 का स्कोर बहुत अच्छा होता। हम निराश हैं।”
रहाणे ने कहा, “यह खुद पर भरोसा रखने के बारे में है। हम जानते थे कि अगर हम पावरप्ले में विकेट लेने में कामयाब रहे, तो हम मैच जीत सकते हैं। फिल्डिंग भी अहम होगी, हमने अच्छा प्रदर्शन किया।”
इस हार के बाद राजस्थान दो अंक के साथ तालिका में सातवें पायदान पर काबिज है।