Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गूगल ने क्रिकेट विश्व कप पर जारी किया डूडल

गूगल ने क्रिकेट विश्व कप पर जारी किया डूडल

एडिलेड, 14 फरवरी (आईएएनएस)। शीर्ष इंटरनेट कंपनी गूगल ने अपने सर्ज इंजन के होम पेज पर क्रिकेट विश्व कप शुरू होने के अवसर पर डूडल समर्पित किया।

क्रिकेट विश्व कप को समर्पित गूगल के इस डूडल में क्रिकेट के हर क्षेत्र, बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, विकेटकीपिंग और अंपायरिंग को प्रदर्शित किया गया है। गूगल ने विश्व कप शुरू होने की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को यह डूडल जारी किया।

पूरी दुनिया में भले 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे को समर्पित रहा हो, लेकिन क्रिकेट को दीवानों की तरह चाहने वाले देशों के लिए इस बार 14 फरवरी क्रिकेट के सबसे बड़े जश्न की शुरुआत का द्योतक है।

गूगल ने इसे ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड में अपना डूडल विश्व कप को समर्पित किया, जबकि शेष दुनिया में गूगल ने वैलेंटाइन डे पर डूडल जारी किया।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में शनिवार से शुरू हुए क्रिकेट विश्व कप में कुल 14 देश हिस्सा ले रहे हैं।

गूगल ने क्रिकेट विश्व कप पर जारी किया डूडल Reviewed by on . एडिलेड, 14 फरवरी (आईएएनएस)। शीर्ष इंटरनेट कंपनी गूगल ने अपने सर्ज इंजन के होम पेज पर क्रिकेट विश्व कप शुरू होने के अवसर पर डूडल समर्पित किया।क्रिकेट विश्व कप को एडिलेड, 14 फरवरी (आईएएनएस)। शीर्ष इंटरनेट कंपनी गूगल ने अपने सर्ज इंजन के होम पेज पर क्रिकेट विश्व कप शुरू होने के अवसर पर डूडल समर्पित किया।क्रिकेट विश्व कप को Rating:
scroll to top