गुवाहाटी, 20 जून (आईएएनएस)। असम की राजधानी गुवाहाटी में शनिवार को एक 48 वर्षीय मां अपनी दो बेटियों के साथ घर में मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने मामले की जानकारी दी। मृत महिला की पहचान प्रियंका कश्यप के रूप में हुई है।
यहां के हाथीगांव इलाके में स्थित एक घर में प्रियंका और उनकी दो बेटियां मृत अवस्था में मिलीं।
पुलिस ने बाद में प्रियंका के पति प्रणब महंत की गाड़ी को गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर बने सरायघाट पुल के पास से बरामद किया। पुल के पास गाड़ी मिलने पर पुलिस ने आशंका जताई है कि महंत ने पहले अपनी पत्नी और बेटियों की हत्या कर दी और उसके बाद नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त मुकेश अग्रवाल ने कहा कि शव दो बिस्तरों पर मिले हैं। उनके सिर पर चोट के निशान थे और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से प्रतीत होता है कि उनकी हत्या हथौड़े से वार कर की गई है।
उन्होंने कहा, “तीनों की हत्या संभवत: हथौड़े से की गई, जिसे पुलिस अधिकारी ने एक बिस्तर से बरामद किया। पुष्टि के लिए हम फोरेंसिक परीक्षण करा रहे हैं। शवों के पास एक नोट भी मिला है, जिसमें कहा गया है कि इस अपराध के लिए महंत जिम्मेदार हैं।”
पुलिस ने कहा कि प्रणब महंत ने सुबह के तकरीबन 5.30 बजे नागांव जिले में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार नब महंत को फोन किया था और उसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया था।
नबा महंता ने संवाददाताओं से कहा, “जैसे ही मुझे टीवी पर घटना के बारे में जानकारी मिली, मैं तुरंत ही गुवाहाटी के लिए रवाना हो गया।”
इस बीच पुलिस कíमयों ने नदी में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन उन्हें अभी तक कुछ नहीं मिला है।
प्रणब महंत की पास के मोरीगांव जिले में रसोई गैस की एजेंसी थी और गुवाहाटी में टेंट का व्यापार था।
उसके रिश्तेदारों के मुताबिक, प्रणब ने कुछ साल पहले एक व्यक्ति को लाखों रुपये दिए थे, जिसे लौटाने से उसने मना कर दिया था। इसी कारण वह अवसाद से जूझ रहा था।